गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी
रायपुर। गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 17 लाख 90 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
धनीराम निषाद (32) अमलीडीह महात्मागांधी नगर का रहने वाला है। धनीराम विशारद हॉस्पीटल स्थित मेडिकल दुकान में काम करता है। बताया जाता है कि पूर्व में धनीराम ने गैस एजेंसी पाने के लिए कई बार ऑनलाइन फार्म भरा था, लेकिन अभी तक किसी भी गैस एजेंसी से उसका नाम नहीं आया था। इसी दौरान जनवरी माह में धनीराम के पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम निमित कुमार सिंह बताया और कहा कि वह अदानी गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का सेल्स मैनेजर है। आरोपी ने धनीराम से कहा कि तुमने गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन फार्म भरा है जिसका चयन किया गया है। एजेंसी पाने के लिए पहले 14 हजार 500 रूपए कंपनी के खाते में जमा कर दो। जिससे धनीराम ने तत्काल पैसा जमा कर दिया। उसके बाद दूसरे दिन फिर धनीराम के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपने आप को अदानी गैस एजेंसी का सीईओ बताया और कहा कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर 75 हजार 3000 रूपए जमा कर दो। इस तरह आरोपियों ने अलग-अलग स्कीम के तहत धनीराम से विभिन्न किस्तों में 17 लाख 90 हजार जमा करवा लिया। उसके बाद आरोपियों द्वारा और पैसे की मांग करने पर धनीराम को प्रतीत हुआ कि उसके साथ ठगी किया जा रहा है। उसके बाद धनीराम ने मामले में की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
