रायपुर रेल मंडल में लगेंगे 10 एस्केलेटर्स
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के दो स्टेशनों पर कुल 10 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। ये जानकारी रेल मंत्रालय के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने कुल 10 एस्केलेटर लगाने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से 4 को रायपुर रेलवे स्टेशन और 6 को दुर्ग-भिलाई रेलवे स्टेशन में लगाया जाएगा। इन एस्केलेटर्स के लगाए जाने से बुजुर्ग और दिव्यांग रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा। तो वहीं बीमार लोगों को भी लाने और ले जाने में इसका उपयोग किया जा सकेगा। सरकार के इस कदम का तमाम लोगों ने स्वागत किया है।
