छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की हितैषी सरकार – अग्रवाल
जांजगीर-चांपा। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व विभाग और विद्युत टॉवर लाईन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विद्युत पारेषण लाईन निर्माण हेतु भूमि के सर्वे भू-स्वामियों को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नयी सरकार किसानों की हित में काम करने वाली सरकार है। किसानों के हित के विरूद्ध कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति अथवा कंपनी को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा भुगतान के बाद ही विद्युत पारेषण लाईन का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए संबंधित कंपनियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमला पाटले, जांजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी. महावर, कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर सहित विद्युत टॉवर कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि विद्युत पारेषण लाईन निर्माण हेतु भूमि के सर्वे एवं भू-स्वामियों को फसल और भूमि की क्षतिपूर्ति मुआवजा गाईड लाईन के अनुसार भुगतान करने के बाद ही विद्युत पारेषण लाईन का निर्माण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में सीएसपीटीसीएल, ओजीपीटीएल उड़ीसा जनरेशन, सीडब्ल्यूआरटीएल और पॉवर ग्रीड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड टॉवर कंपनी द्वारा विद्युत पारेषण लाईन का निर्माण किया जा रहा है।
00 विद्युत पारेषण लाईन निर्माण का कार्य होगा प्रारंभ