गोंदवारा, बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई
रायपुर। निगम का कब्जा हटाओ अभियान शुक्रवार को भी चलाया गया इस दौरान गोंदवारा एवं बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग रोकी गई। वहां बनाए जा रहे मुरम रोड को थ्रीडी से काटकर हटाया गया।
जोन कमिश्नर के नेतृत्व में निगम की टीम सुबह गोंदवारा रेल्वे फाटक के पास पहुंची। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां की 30 हजार वर्गफीट निजी जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग रोकी गई। रोड काटकर वहां की मुरम जब्त की गई। जोन 1 नगर निवेश विभाग ने तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर संबंधित निजी भूमि स्वामी व खसरा नंबर की जानकारी मांगी है। जानकारी मिलते ही संबंधित भू-स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बोरियाखुर्द के श्रद्धा विहार क्षेत्र में करीब डेढ़ एकड़ में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। प्लाटिंग करने वालों का पता नहीं चल पाया है। निगम की टीम ने अवैध प्लाटिंग हटाने और मुरम रोड को हटाने के बाद उससे संबंधित जानकारी तहसील दफ्तर से मांगी है। उनका कहना है कि भू-स्वामी की जानकारी मिलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।