स्वाइन-फ्लू: सतर्कता और सावधानी

स्वाइन-फ्लू: सतर्कता और सावधानी

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाइन फ्लू से बचाव एवं सावधानियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है। स्वाईन फ्लू के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं बचाव व रोकथाम के लिए सतर्क करने के लिए भी कहा है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विजय अग्रवाल ने स्वाईन फ्लू के लक्षणों के बारे में बताया कि स्वाईन फ्लू (एच1 एन1) वायरस के कारण होता है। यह संक्रमित वस्तुओं के संपर्क से फैलता है। जिले के जिला चिकित्सालय सहित सभी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वाईन फ्लू की दवा ओसेल्टामीवीर उपलब्ध है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वाईन फ्लू के लक्षणों मेे बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, बदन दर्द तथा उल्टी शामिल हैं। इस बीमारी का वायरस संक्रमित व्यक्तियों के छींकने-खांसने से ड्रापलेट के रूप में हवा में आ जाते हैं। इसलिए लोगों को भीड़ वालों स्थानों में जाने से बचना चाहिए। साथ ही सर्दी-खांसी एवं जुकाम वाले व्यक्तियों के द्वारा उपयोग में लाये गये रूमाल और कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को सलाह दी है कि स्वाईन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर पीडि़त को 24 से 48 घंटों के भीतर चिकित्सक से जांच अवश्य कराएं। बीमारी के लक्षण वाले छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा अन्य रोगों जैसे किडनी, लीवर, कैंसर के पीडि़तों को चिकित्सक की सलाह पर ओसेल्टामीवीर की दवाई लेना चाहिए। स्वाईन फ्लू बीमारी की पुष्टि के लिए नजदीकी जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया जा सकता है। स्वाईन फ्लू के संभावित या पॉजिटीव मरीजों से घर पर एवं अस्पताल में भर्ती के दौरान बचाव के लिए ट्रिपल लेयर मास्क और चश्मा का उपयोग करना चाहिए। मरीजों के सीधे संपर्क में आने पर आंख, नाक, कान व मुंह को छूने से पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर दूर रहना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के पहले मुंह एवं नाक पर कव्हर (मास्क) का प्रयोग करना चाहिए। स्वाईन फ्लू के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नि:शुल्क आरोग्य सेवा 104 डायल कर स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं। स्वाईन फ्लू की उच्च स्तरीय नि:शुल्क जांच हेतु राज्य के माईक्रोबॉयोलोजी विभाग, रायपुर एवं जगदलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुविधा उपलब्ध है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.