नाबालिक लड़की का अपहरण कर किया था दुष्कर्म

नाबालिक लड़की का अपहरण कर किया था दुष्कर्म

मगरलोड। विकासखंड मगरलोड से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव की लड़की को पिछले डेढ़ माह से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को ऑपरेशन मुस्कान के दौरान की जा रही तलाशी में पकड़ने में सफलता पाई है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी दयालु सारथी निवासी संजय नगर, कुरूद शादी का झांसा देकर लड़की को भिलाई में रखकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. मगरलोड पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लड़की को भगाने वाले आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी का लोकेशन भिलाई नगर, थाना क्षेत्र रूआबांधा में मिलने पर पुलिस टीम गठित कर तत्काल रात्रि में ही दबिश दी, जहां आरोपी दयालु उर्फ सूर्या सारथी (21 वर्ष) के साथ 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को 28 फरवरी को बरामद किया गया.

नाबालिक बालिका ने बताया कि उसे शादी का प्रलोभन देकर पत्नी के रूप में अपने साथ रखकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाते रहा. जिस पर आरोपी पर धारा 363 366 376 भारतीय दंड विधान एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 पाकसो के तहत कार्यवाही किया गया.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.