अनंतिम चयन सूची जारी- दावा-आपत्ति 8 मार्च तक
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला स्तर पर सहायक अभियंता संविदा के एक रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु कम्प्यूटर कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात पात्र पाये गये अभ्यिर्थियों की अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। जारी सूची के संबंध में तीन मार्च तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं। दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय में जिला पंचायत के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अनंतिम चयन सूची जिले की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जांजगीर-चांपा डॉट जीओव्ही डॉट इन पर भी अपलोड कर दी गई है।