स्टेशन में मिला लावारिश बैग
रायपुर । राजधानी रायुपर के रेलवे स्टेशन के बैग स्कैनर मशीन के पास स्कैनिंग के वक्त एक व्यक्ति अपना बैग जिसमें उसका कीमती सामान और नगद रखा था जल्दी में भूल कर चला गया। कुछ देर बाद जब जीआरपी ने देखा की बैग लावारिश अवस्था में रखा है। तो उस बैग की तलाशी ली गई और आरपीएफ. को बैग से एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपए और 25,000 रुपए नगद और व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ। जिससे पता चला की बैग लखन कुमार नाम के व्यक्ति का है।।