अमन सिंह की याचिका पर अब 27 मार्च को सुनवाई

अमन सिंह की याचिका पर अब 27 मार्च को सुनवाई

रायपुर। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की ओर से एसआईटी जांच के खिलाफ बिलासपुर हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर अब अंतिम सुनवाई 27 मार्च को होगी। सुनवाई में शासन ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह का समय मांगा है।

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से भी जवाब के बदले जवाब प्रस्तुत करने दो सप्ताह का समय मांगा है। दिल्ली में रहने वाले विजया मिश्रा ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर रमन सरकार में प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ पीएमओ में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आईआरएस से वीआरएस लेने के बाद अमन सिंह को छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्ति दी गई थी। इस दौरान अमन सिंह ने अपने खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रकरण की जानकारी छिपाई थी। जबकि 2001-02 में बेंगलुरु में पदस्थ रहने के दौरान उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच की गई थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.