सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रूपये का चेक वितरित
मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक एवं विकास विस्तार अधिकारी श्री एलके वैष्णव ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ग्राम नुनियाकछार के मृतक रतिराम के रिश्तेदार को दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि मृतक रतिराम निषाद का 31 अक्टूबर 2018 को बुंदेली रायपुर रोड के पास हाईवा से टकराकर मृत्यु हो गई थी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए शाखा प्रबंधक देना बैंक से संपर्क किया गया तथा मृतक की पत्नी को दो लाख रूपये की राशि सौपी गई। मृतक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नियमित रूप से 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम जमा किया गया था।

 
 
                             
                            