सोठी एनीकट में क्षतिग्रस्त की रिपोर्ट पर 4 इंजीनियर निलंबित
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में सोठी एनीकट के निर्माण में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं आई है। एनीकट के क्षतिग्रस्त होने पर जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर चार इंजीनियरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। यह जानकारी जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
भाजपा सदस्य नारायण चंदेल के सवाल के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के हसदेव नदी पर ग्राम पीथमपुर से ग्राम हथनेवरा के बीच निर्माण किए गए सोठी एनीकट के रख रखाव (मरम्मत) के लिए वर्ष 2018 में कोई राशि व्यय नहीं की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि सोठी एनीकट का सिविल कार्य सुनील अग्रवाल, अ-5 श्रेणी ठेकेदार, रायगढ़ और गेट का काम मेसर्स जैन इंजीनियरिंग इंदौर द्वारा कराया गया। कार्य में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है, अपितु एनीकट के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी विभाग के संज्ञान में आने पर गठित जांच टीम द्वारा जांच के बाद प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन एसडीओ एसएस यादव, वीएस कश्यप, जीपी तिवारी, एसएन अग्रवाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।