स्थानीय कलाकारों को मंच देना सरकार का बेहतर प्रयास-ममता
राजिम। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार राजिम माघी पुन्नी मेला में स्थानीय कालाकारों को मौका देने का जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। इससे यहां के लोक कलाकारों को एक बेहतर मंच मिल रहा है। प्रदेश के हर कोने से छोटे बड़े सभी कलाकार यहां आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि हमारी लोक संस्कृति कितनी मजबूत है और हमारे कलाकार कला के क्षेत्र में कितने समृद्ध हैं। यह बातें छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर ने राजिम माघी पुन्नी मेला में मीडिया से कही।
ममता चंद्राकर मंगलवार को राजिम माघी पुन्नी मेला में मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने पहुंची थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जैसे ही ममता चंद्राकर ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तो दर्शक अपनी अपनी जगह पर जम गए। छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की शानदार प्रस्तति देते हुए हुए उन्होंने दर्शकों की वाहवाही लूटी।