खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले 6 वाहन जप्त
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन को गंभीरता से लिया है और खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालेे वाहनों को राजसात करने और संबंधित वाहन मालिकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री बनसोड़ के निर्देशों के परिपालन में जिला खनिज अधिकारी और उनके टीम ने विगत दिनों जांजगीर, अकलतरा और पामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक जांच किया गया।
जिला खनिज अधिकारी श्री किशोर गोलघाटे ने बताया कि जांच के दौरान अकलतरा क्षेत्र मे वाहन क्रमांक सीजी 10एएफ9004 द्वारा खनिज चूरा पत्थर गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये गये। संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर वाहन पुलिस थाना अकलतरा के अभिरक्षा में रखा गया। इसी तरह जांच के दौरान जांजगीर क्षेत्र में 6 ट्रेलर क्रमश: सीजी125-2466,सीजी 125-5763, सीजी125-1906, सीजी12एवाय-1382, सीजी 125-3634 और सीजी125-1400 द्वारा रायल्टी पर्ची में उल्लेखित मात्रा से अधिक खनिज परिवहन करते पाये गये। संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर वाहनों को कलेक्टर परिसर में जप्त कर रखा गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री गोलघाटे ने बताया कि इन सभी वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही के साथ-साथ ओव्हरलोड के कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को प्रकरण भेजा जाएगा। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारियों को खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सतत् नजर रखने और संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।