28 को संजय नगर, बैरनबाजार, देवेन्द्रनगर टंकी से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 11 केव्ही लाईन फिल्टर प्लांट में 28 फरवरी को विद्युत लाईन एवं उपकरणों में आवश्यक सुधार के कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इस दौरान सुबह 9 से संध्या 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा जिसके कारण संबंधित जलागार बैरनबाजार, संजय नगर, देवेन्द्रनगर जलागारो में जल का भराव न होने के कारण संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। शहर के अन्य जलागारो एवं पावरपंपों से जल प्रदाय यथावत रहेगा।