कलेक्टर ने की महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों में लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार, वजन त्यौहार, महिला जागृति शिविर, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन की जानकारी ली। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।