नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दूर दृष्टि वाले नेता हैं। देश के विकास के लिए उनका एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाकर उसे सफल करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कई एजेंसियों के सर्वे के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिनकी पिछले छह साल से लोकप्रियता बरकरार है या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने शनिवार को यहां बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, अमेरिका की प्रख्यात सर्वे करने वाली संस्था है मॉनिर्ंग कंसल्ट, उसने 13 प्रमुख लोकतांत्रिक देश के नेताओं के बारे में जनता को क्या लगता है, इसका आंकलन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 55 फीसदी आयी है।
https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1345320875155812364?s=20
In the last 6 years, 45 new top grade educational institutions have come up, which has led to a revolution in the field of education in all sectors from medical to management.
This is a result of PM Shri @narendramodi's efforts to increase the quality of higher education. pic.twitter.com/weSfbUMLl4
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) January 2, 2021
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पिछले छह साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। देश की जनता का उन पर अपार भरोसा है। रेटिंग प्रधानमंत्री मोदी की देश में लोकप्रियता दिखाता है। कोरोना काल में देश में जो काम हुआ वह दुनिया के लिए उदाहरण बन गया। इस दौरान कोरोना योद्धा नामक नया टर्म सामने आया।
दुनिया की प्रतिष्ठित फर्म के सर्वे में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता चुने जाने पर प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई… pic.twitter.com/f22N75XH7y
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 2, 2021