स्कूल परिसर में पेड़ से गिरकर छात्र की मौत
सुकमा। जिला मुख्यालय स्थित कुम्हारास मिडिल स्कूल में पढऩे वाले छात्र की सोमवार को पेड़ से गिरने से मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृत छात्र और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
कुम्हारास मिडिल स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र सुरेन्द्र नाग की पेड़ से गिरने से मौत हो गई, जिस पेड़ से वह गिरा वह स्कूल परिसर में ही स्थित है। परिजनों का कहना था कि उनका बच्चा स्कूल गया था। परिजनों ने दावा किया कि छात्र का बैग क्लास में पड़ा हुआ है। जबकि प्राचार्य का कहना है कि सुरेंद्र स्कूल आया ही नहीं था। इसे लेकर मृत छात्र के परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि मामले को रफा दफा करने स्कूल प्रबंधक ने हाजरी रजिस्टर में पी (प्रेजेंट) को ए (अबसेंट) बनाया है।