भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट ने इस गाने पर बनाया खास वीडियो, अब हो रहा है वायरल

मनोरंजन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट बिग बॉस-14 में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके बिग बॉस हाउस में जाने के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोनाली फोगाट के नाम से बना एक इंस्टाग्राम पेज महिला नेता के हर अपेडट और वीडियो को साझा कर रहा है। इसी इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सोनाली फोगाट का वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड गाना ”खोया-खोया चांद पर” मस्ती करती दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/reel/CJLNBcpBnFb/?utm_source=ig_embed

सोनाली फोगाट का ये वायरल वीडियो बिग बॉस-14 में एंट्री से पहले का है। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस-14 में एंट्री से पहले सोनाली फोगाट को एक होटल में शो के मेकर द्वारा 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था। ”खोया-खोया चांद पर” गाने पर वीडियो सोनाली फोगाट ने उसी दौरान बनाया है। कोरोना नियमों के तहत बिग बॉस के मेकर ने सोनाली फोगाट को बाकी कंटेस्टेंट की तरह 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया था।

सोनाली फोगाट ने बीते मंगलावर (23 दिसंबर) को बिग बॉस-14 में वाइल्‍ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी। इसी बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा, जिसमें वो अपने स्वर्गीय पति संजय फोगाट के बारे में बात कर रोते हुए दिख रही हैं। असल में बिग बॉस में राहुल वैद्य से सोनाली फोगाट अपने पति के बारे में बात कर रही थीं और उन्हें याद करते हुए रोने लगी थीं।

https://www.instagram.com/reel/CI6afIuHnaJ/?utm_source=ig_embed

राहुल से सोनाली बता रही थीं कि पति की मौत के बाद वो कितनी परेशान थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं। सोनाली ने बताया था कि पति के मौत के बाद वो 6 से 7 महीने तक सो नहीं पाती थी। साल 2016 में हरियाणा के एक फार्महाउस पर सोनाली फोगाट के पति संजय मृत पाए गए थे। सोनाली फोगाट 2008 से बीजेपी की नेता हैं और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.