महान विभूतियों द्वारा देखा गया समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा है साकार – मुख्यमंत्री

महान विभूतियों द्वारा देखा गया समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा है साकार – मुख्यमंत्री

जांजगीर-चांपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डॉ. खूबचंद बघेल, मिनीमाता और बिसाहू दास महंत जैसे महान विभूतियों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था। नई सरकार के बनने से उनके द्वारा देखा गया सपना अब साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल रविवार मुख्य अतिथि की आसंदी से जांजगीर-चांपा जिले में महानदी के तट में स्थित शिवरीनारायण में शिवरीनारायण मंदिर की पूजा-अर्चना कर सात दिवसीय आयोजित शिवरीनारायण महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व में मुख्यमंत्री को आयोजकों द्वारा महामाला पहनाकर कर अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनने का सबसे पहला सपना डॉ. खूबचंद बघेल, मिनीमाता, और श्री बिसाहूदास महंत जैसे महान विभूतियों ने देखा था। उनका सपना धीरे-धीरे वास्तविक रूप लेता गया और वर्ष नवम्बर 2000 में मूर्त रूप लिया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 18 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों और किसानों की सरकार आयी है। अब इन महान विभूतियों द्वारा समृद्ध छत्तीसगढ़ बनने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई सरकार अपने गठन के पहले दिन से ही जनता की भलाई के लिए तीव्र गति से कदम बढ़ाया है। नई सरकार के गठन होने के पहले घंटे मे ही 16 लाख 65 हजार किसानो का लगभग 6 हजार 230 करोड़ रूपये का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ कर दिया। इसी तरह धान की खरीदी 2500 रूपया प्रति क्विटंल के हिसाब से खरीदी की गई है। अब किसानों की चेहरों में मुस्कान आयी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शिवरीनारायण को तहसील बनाने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है सेटअप के आभाव में तहसील कार्यालय का काम-काज संचालित नहीं हो पा रहा था। अब शिवरीनारायण में तहसील कार्यालय का सेट-अप मंजूर हो गया है। अब यहां यथाशीघ्र तहसील कार्यालय का काम-काज संचालित होगा। शिवरीनारायण क्षेत्र के लोगों को राजस्व सहित अन्य शासकीय कार्यो के लिए तहसील कार्यालय नवागढ़ नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शिवरीनारायण नगरी श्रद्धा, भक्ति, विश्वास तथा मॉ शबरी की पुण्यधरा में स्थित है। इसकी गौरवशाली परम्परा और इतिहास है। यहां की लोक संस्कृति और लोककथा सर्वविदीत है। जो लोगों को समाजिक समरसता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि शबरी की पुण्यधरा भगवान शिवरीनारायण की कृपा से सुख समृद्धि से परिपूर्ण है। महोत्सव और मड़ई मेला में विभिन्न समाज के लोग एकत्रित होते हैं। जिससे भाईचारे व स्नेह की भावना विकसित होती हैं। उन्होंने सप्ताह भर आयोजित शिवरीनारायण महोत्सव एवं माघी पूर्णिमा मेला के लिए नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी शिवरीनारायण महोत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए साढ़े तीन लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। महोत्सव को और अधिक गरिमा के रूप में मनाने के लिए 10 लाख रूपये की राशि की घोषणा की।

इस अवसर पर उन्होंने एक सप्ताह तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट और मंत्रमुग्ध प्रस्तुति के लिए स्थानीय लोक कलाकारों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व पूर्व विधायक और आयोजक समिति के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास ने मुख्यमंत्री को खुमरी और प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

00 शिवरीनारायण में यथाशीघ्र तहसील कार्यालय का काम-काज होगा प्रारंभ

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.