दिशा दर्शन भ्रमण में जिले की 140 महिलाए संबलपुर रवाना
जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार की दिशा दर्शन योजना के तहत आज जिले में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह की 140 सदस्य उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले के लिए रवाना हुए। जिला पंचायत के महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति के सभापति श्री सुशांत सिंह, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री दिनेश सिह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पैगवार सहित जनप्रतिनिधियों ने महिला दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीती खोखर चखियार ने बताया कि दल के चार बसों की व्यवस्था की गई एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती मीरा घाटगे को यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। सबलपुर में महिला सशक्तिकरण योजना के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का अवलोकन करेंगे। संबलपुरी साड़ी निर्माण में बुनकर व्यवसाय से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करेंगे। संबलपुर जिले के प्रसिद्ध स्थलों का अवलोकन पश्चात तीन दिवसीय यात्रा से लौटेगें।