अवैध उत्खनन,चार ट्रेक्टर पकड़े
सूरजपुर। जिले में खनिज संपदा का अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे सरजपुर जिले के अनुविभागीय अधिकारी सुभाष राज के नेतृत्व में खनिज विभाग के संयुक्त दल ने गिट्टी एव रेत खनन करने वाले 4 ट्रैक्टर को पकड़ कर कर्यवाही की है एअभियान में तहसीलदार नंद जी पांडेय एव खनिज विभाग के कर्मचारी साथ रहे।