92 वाहनों का काटा चालान
भिलाईनगर। यातायात पुलिस द्वारा दुर्ग -भिलाई में नो पार्किग में खडेÞ वाहनों के विरुद्व कार्रवाई एवं चालान चस्पा की कार्रवाई भी किया गया तथा दो पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से यातायात थाना सुपेला लाने के पश्चात् कार्रवाई कर चालान काटा गया एवं वाहन चालकों को समझाइश दी गई। वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग पर ही खड़ा करें तथा क्षेत्र के प्रमुख चौंक-चौंराहों एवं मार्गों पर यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहन मे तीन सवारी, बिना हेल्मेट, बिना नम्बर, अवैध नम्बर प्लेट, रॉग साईड ( विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले ) शराब के नशें मे वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। इसमें कुल 92 वाहनों के चालान काटकर 21 हजार 6 सौ रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।