मोबाइल और 40 हजार नगदी लेकर फरार
कोरबा। साथ में काम करने वाले एक युवक ने अपने ही साथी का मोबाइल और 40 हजार नगदी लेकर फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पंडरिया से गिरफ्तार किया है। मामला बाकी मोगरा थाना का जहां पीडि़त सिकंदर कुमार का 2 मोबाइल और बैग पर रखे 40 हजार रुपए अपने ही साथ मे काम करने वाला राजकुमार सिंह ठाकुर का चोरी कर फरार हो गया। पीडि़त इसकी शिकायत करने पुलिस के पास जा पहुंचा। जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजकुमार ठाकुर के ग्राम पंडरिया के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश दी तो वह पकड़ा गया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने शराब के नशे में ये घटना को अंजाम दिया था। बाकीमोगरा थाना प्रभारी केसर पराग ने बताया कि आरोपी और पीडि़त गोपाल कंट्रक्शन में काम करते है।