डॉ. खूबचंद बघेल के मूर्ति का अनावरण
भिलाई। शुक्रवार को ग्राम मोरीद (उतई) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलाकार अंकुश देवांगन की बनाई गई डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा के सौंदर्य पक्ष का निदेशन माडर्न आर्ट चित्रकार डीएस विद्यार्थी ने किया है। ग्राम मोरीद में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की इस प्रतिमा को अंकुश देवांगन ने रिकार्ड न्यूनतम समय में बनाया है। ज्ञात हो कि लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड पुरस्कृत कलाकार अंकुश देवांगन की कला न सिर्फ भारत में वरन अंतरराष्ट्रीय कलाजगत में भी अपनी दखल रखती है।