रोजगार सहायक के पद पर दावा-आपत्ति 25 तक
जांजगीर-चांपा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जनपद पंचायत अकलतरा की पौना, अकलतरी, भैंसतरा, कटनई ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक पद पर 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। आवेदन में संलग्न दस्तावेज के आधार पर निम्नानुसार प्रारंभिक वरीयता सूची ग्रामवार प्रकाशित किया गया है। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक वरीयता सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति के लिए 25 फरवरी 2019 तक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के निराकरण की सूची 28 फरवरी को जारी की जाएगी।