मास्टर ट्रेनर्स द्वारा एमसीसी दलों को आदर्श आचरण संहिता की दी गई जानकारी
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी को लेकर जिले में विभिन्न दलों को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा एमसीसी दलों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय और श्री जयमंगल सिंह ध्रुव ने एमसीसी दल के अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा किये जाने एवं आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही 24 घंटे के अंदर कार्यालयों से शासन से संबंधित फोटोग्राफ्स और योजनाओं की जानकारी हटाये जाना है।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री ध्रुव और श्री उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही 48 घंटे के अंदर विभिन्न प्रकार के बेनर पोस्टर और शासकीय विज्ञापनों को हटाये जाना है या विज्ञापनों को ढंकना होगा। इसी तरह 72 घंटे के अंदर प्रचार के लिए लगे पोस्टर बेनर हटाये जाना है, यदि अनुमति लेकर लगाया है तो नही हटायेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि आचरण संहिता लागू होने के पश्चात् शासकीय कर्मचारी रैली, सभा में शामिल नही हो सकेंगें और नही निर्वाचन का प्रचार करेंगे।