चार वर्षों में 207 जवान शहीद, 214 आम नागरिकों की मौत

चार वर्षों में 207 जवान शहीद, 214 आम नागरिकों की मौत

रायपुर। विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान बस्तर संभाग में शहीद हुए जवानों और मारे गए आम नागरिकों का मामला सदन में उठा। प्रदेश के बस्तर संभाग में पिछले चार वर्षों में नक्सली हमलों में सुरक्षा बल के 207 जवान शहीद हुए तथा 214 आम नागरिक मारे जा चुके हैं। यह जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में दी।

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य भीमा मंडावी ने बस्तर संभाग में नक्सली हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा का मामला उठाया। उन्होंने मंत्री से जानना चाहा कि वर्ष 2014-15 से लेकर 2017-18 की अवधि तक बस्तर संभाग क्षेत्र में नक्सली हमलों में कितने सुरक्षा बल के जवान शहीद एवं कितने आम नागरिकों की मौत हुई है तथा शहीद जवानों व मृतकों के परिजनों को कौन-कौन सा मुआवजा राशि दी गई। इसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि उक्त अवधि में सुरक्षा बल के कुल 207 जवान शहीद तथा 214 आम नागरिकों की मौतें हुई है। गृहमंत्री ने बताया कि शहीद जवानों के परिजनों को विशेष अनुग्रह राशि के रूप में 15 लाख रुपए, विशेष बीमा राशि का 25 लाख रुपए, समूह बीमा योजना का 3 लाख रुपए, शहीद सम्मान निधि से 5 लाख रुपए एवं परोपकार निधि से 2 लाख रुपए तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों के परिजनों को छग पुर्नवास कार्ययोजना के तहत 5 लाख रुपए मुआवजा दिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.