अवैध परिवहन करते सपड़ाए 14 वाहन
दुर्ग। खनिज महकमा के अधिकारी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रहे 14 वाहनों को पकड़े हैं। इन वाहनों को खनिज सहित जब्त कर संबंधित थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं। अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों पर कुल 1 लाख 15 हजार रुपए जुर्माना आरोपित किया गया है।
