फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भिलाईनगर। छावनी थाना अंतर्गत चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को सिविल लाइन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छावनी थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि भिलाई-3 निवासी हेमंत साहू क्षेत्र में चोरी करने के बाद से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ वारंट था। मुखबीर से सूचना मिलने पर आज आरोपी हेमंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया।