अंतागढ़ टेपकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
रायपुर। सबूत से किसी प्रकार छेड़छाड़ न हो इसलिए अंतागढ़ टेपकांड के प्रमुख आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उठाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अंतागढ़ टेपकांड के आरोपियों की जमानत खारिज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इस पूरे मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौबे, कुणाल शुक्ला और ममता शर्मा ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि अंतागढ़ टेपकांड के तीनों प्रमुख आरोपियों क्रमश:मंतूराम पवार, डॉ. पुनीत गुप्ता और राजेश मूणत की अग्रिम जमानत रायपुर जिला अदालत ने निरस्त कर दिया है। साथ ही साथ दो अन्य आरोपियों अजीत जोगी, अमित जोगी द्वारा किसी भी प्रकार का अग्रिम जमानत आवेदन किसी भी अदालत में नहीं दिया गया है। यह भी कहा गया कि अंतागढ़ टेपकांड की पांचों प्रमुख आरोपी अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम, राजेश मूणत और डॉ. पुनीत गुप्ता रायपुर में ही पुलिस के सामने खुलेआम कानून का माखौल उड़ाते घूम रहे हैं। इनके रसूख और धनबलि होने के चलते अग्रिम जमानत निरस्त होने के बावजूद पुलिस गिरफ्तारी से सिर्फ इसलिए छूट दे रही है कि सभी आरोपी हाईकोर्ट में जमानत का विकल्प तलाश लें।