नदी में डूबने से बालिका की दुखद मृत्यु,4 लाख की आर्थिक सहायता
रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर तहसील अंतर्गत गोबरा-नवापारा निवासी श्री जय कुमार पिता श्री भंगीराम सतनामी की 4 वर्षीय बालिका कु. नीलम माघ पुन्नी स्नान के लिए नेहरू घाट के पास अपने परिजनों के साथ महानदी में गई थी, जहां पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सूरज साहू वहां के वार्ड पार्षद श्री चतुर भगत के साथ कु. नीलम के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की और इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्वीकृत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।