सोशल मीडिया पर अब वायरल नहीं होंगे सरकारी आदेश
रायपुर। सरकारी आदेशों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य सरकार, पीएचयू और ईओडब्ल्यू के आदेश वायरल नहीं होंगे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
डीजीपी ने लिखित आदेश जारी कर अधिकारियों/कर्मचारियों को कोई भी आदेश वायरल करते पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एडीजी, आईजी समेत सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं।
00 डीजीपी डीएम अवस्थी का आदेश