वन कर्मचारी काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध
मगरलोड। धमतरी जिले के वन लिपिक द्वारा फर्जी सील मुहर प्रमाणकों में लगाकर हस्ताक्षर करने के विरोध में वन कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर 250 कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. फर्जी सील बनाकर कार्य करने वाले लिपिक को रेंजर भार मुक्त नहीं कर रहा है. जिस वजह से जब तक भार मुक्त नहीं होगा तब तक वन कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन चलते रहेगा.
