सदन में डहरिया और अजय चंद्राकर में नोंकझोंक
रायपुर। विधानसभा में आज श्रम मंत्री शिव डहरिया और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई, जिसके बाद सदन का माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया। प्रश्नकाल में हुडको की जमीन को लेकर देवेंद्र यादव के सवाल के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपनी सीट पर खड़े हो गये और कहा आपका सवाल मंत्रीजी के सर के उपर से पार हो गया,जिसके बाद नाराजगी जताते हुए मंत्री शिव डहरिया अपनी सीट पर खड़े हो गये और कहा कि आप क्यों खड़े हो जाते हैं, आपको पहले भी बताया था,आप बार-बार खड़े हो जाते हैं.. मंत्री मैं हूं, मैं जवाब दूंगा..आप क्यों खड़े हो रहे हैं।
मंत्री की नाराजगी के बाद अजय चंद्राकर अपनी सीट पर बैठ गये। उसी तरह अगले सवाल में श्रम कार्ड को लेकर धरमलाल कौशिक के पूछे गये सवाल के बाद पूरक सवाल पूछते हुए अजय चंद्राकर ने पूछा कि श्रमिक कार्ड को लोक सेवा गारंटी योजना के तहत रखा गया है, जिसके तहत 15 दिनों के भीतर श्रमिक कार्ड बनना था, लेकिन कईयों का कार्ड 15 दिन के बाद बना, क्या उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने समय सीमा के भीतर कार्ड नहीं बनाया है।
जवाब में एक बार फिर शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बीच टकराव की स्थिति बन गयी। श्रम मंत्री ने तल्ख लहजे में कहा कि किन-किन श्रमिकों का कार्ड नहीं बना है, उसकी जानकारी दे दें। एक भी ऐसा नहीं है, सिर्फ भाषण देने से नहीं होता। इस जवाब के बाद अजय चंद्राकर उखड़ गये और आसंदी से मंत्री को संयमित करने की मांग की। उन्होंने इस तरह की बातें वो दूसरी बार कह रह ेहैं..यहां वो भाषण नहीं दे रहे हैं, बल्कि जानकारी मांग रहे हैं। इस नोंकझोंक से सदन का माहौल कुछ देर के लिए गरम हो गया।