जिला पंचायत सीईओ ने ली सुराज गांव योजना के क्रियान्वयन की जानकारी
मुंगेली। सुराजी गांव योजना के अंतर्गत आज 20 फरवरी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर एवं जनपद सी.ई.ओ. श्री आर.एस. नायक के द्वारा ग्राम पंचायत छतौना बुचुवाकापा, फरहदा, खाम्हीकुर्मी का दौरा कर गौठान निर्माण कार्य का निरीक्षण तथा ग्राम गौठान समिति के सदस्यों से सुराजी गांव योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा, अउ बाड़ी एला बचाना हे संगवारी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की।
उन्होने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में जल स्त्रोतों, नालों के उद्गम स्थल से शुरूआत करते हुए आवश्यकतानुसार जल संचयन एवं संवर्धन हेतु कच्ची एवं पक्की संरचनाओं का निर्माण वैज्ञानिक ढंग से सैटेलाईट इमेज एवं जीआईएस मैप का उपयोग किया जायेगा। छोटे स्ट्रक्चर, बोल्डर चैक डेम इत्यादि को बढ़ावा दिया जायेगा। ग्रामों केतालाब को सोलर पंप एवं पाईप लाईन के माध्यम से भरा जायेगा। वर्तमान नदी-नालों, तालाबों का संधारण, जीर्णोद्धार व गाद हटाने की कार्यवाही की जायेगा। हर ग्राम मे तीन एकड़ भूमि का चयन कर दिन में गौठान में पशुओं के रहने हेतु प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जायेगी। इस हेतु भूमि का आरक्षण कर फेंसिंग एवं सी.पी.टी. कार्य कराये जायेंगें। इसकी परिधि व गौठान में वृक्षारोपण किया जायेगा। गौठान में प्शुओं के बैठने के लिये पक्का प्लेटफार्म, बछड़ें बीमार प्शुओं एवं चारा के लिये शेड, पीने के पानी हेतु टंकी एवं उपयुक्त संरचनाएं बनायी जायेगी। जल के सुनिश्चित उपलब्धता हेतु नलकूप खनन कराकर सोलर पंप लगाये जायेंगें। गौठान में बंधियाकरण सुधार को बढावा दिया जायेगा।