केस वर्कर के पद हेतु दावा आपत्ति 25 फरवरी तक आमंत्रित
मुंगेली। सखी वन स्टाप सेंटर में केस वर्कर के 3 पद हेतु 22 मई 2017 को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया है। अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 25 फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के कक्ष क्रमांक 256 में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि को ही प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर पात्र अभ्यर्थियों का वॉक-इन-इंटरव्यू लिया जायेगा।