आयकर विभाग ने की बिल्डर संजय वाजपेयी की संपत्ति कुर्क
रायपुर। आयकर विभाग की टीम शारदा चौक स्थित बिल्डर स्व. संजय वाजपेयी की संपत्ति जब्त करने उनके एक पक्के मकान और दुकानों में पहुंची है. मौके पर आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर्स संजय वाजपेयी की दुकान और मकान की कुर्की कर दी है.इसके लिए पहले ही सूचना चस्पा कर दिया गया लेकिन संबंधित पक्ष की ओर से कोई जबाव नहीं आया।
इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी का कहना है कि काफी लंबे समय से बकाया रकम को लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया था. उसके बाद भी आयकर नहीं भरा गया. जिसके बाद आज इनकी शारदा चौक में स्थित कंपनी आफिस की कुर्की की गई है. आयकर विभाग ने काफी समय से इनकम टैक्स न पटा पाने के कारण यह कार्रवाई की है. तीन साल का 15 करोड़ 83 लाख 7 हजार 70 रुपए बकाया है.
आयकर के इंस्पेक्टर पवन ठाकुर ने बताया कि बिल्डर्स संजय बाजयेपी प्राइवेट लिमिटेड कृष्णा काम्प्लेक्स कंपनी है इसका वर्ष 12- 13- 14 इनकम टैक्स का पंद्रह करोड़ 83 लाख सात हजार 70 का बकाया है. बहुत सारी नोटिस उन्हें दिया गया था, साथ ही उनके बैंकखाते भी अटैच कर चुके है. जिनकी लेनदारी है उस पर कार्रवाई होगी.हमारा रिकवरी का काम है उसी के तहत ये कार्रवाई हुई है.
00 करीब 15 करोड़ 83 लाख बकाया था टैक्स