आउट सोर्सिंग के मुद्दे पर घिरी सरकार
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग में ख़ाली पदों को कब तक भरा जाएगा के मसले पर विपक्ष ने सवालों से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को घेर दिया। दरअसल सवाल था कि रिक्त पद कब तक भरे जाएँगे और मंत्री उमेश पटेल ने जवाब में कहा कि रिक्त पदों को आउटसोर्सिग से नही भरा जाएगा।
सवाल यह था कि पिछली सरकार ने कितने पदों पर आउटसोर्सिग की और अब आउटसोर्सिग नही होगी सरकार ने यह निर्णय कब लिया। इस विषय पर देर तक हंगामा होता रहा, तत्काल आँकड़े उमेश पटेल बता नही पाए और ना ही यह स्पष्ट कर पाए कि आउटसोर्सिंग नही करने का नीतिगत फ़ैसला कब लिया गया। आखिरकार आसंदी ने मंत्री उमेश पटेल से कहा कि क्या वे जानकारी दे सकते हैं तो मंत्री उमेश पटेल ने कहा पृथक से जानकारी भिजवा देंगे।