तिरूपति राइस मिल में खाद्य विभाग का छापा
रायगढ़। कस्टम मिलिंग में लापरवाही करने वाले राइस मिलरों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। इस बात को लेकर विभागीय अधिकारियों ने तिरूपति राइस मिल में छापामार कार्रवाई की। वहीं राइस मिल से 835 क्विंटल धान, 280 क्विंटल अरवा चावल एवं 1240 क्विंटल कनकी जब्त किया गया। साथ ही प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि कस्टम मिलिंग को लेकर उसना राइस मिलर लापरवाही बरत रहे हैं। उसना राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव एवं चावल जमा नहीं किया। उनके अरवा एवं उसना राइस मिल दोनों है, लेकिन उनके द्वारा अरवा कस्टम मिलिंग में तो रुचि दिखा रहे हैं और उसना कस्टम मिलिंग में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। बैठक के बाद सहायक कलक्टर ने कस्टम मिलिंग नहीं करने वाले उसना राइस मिल की जांच करने का आदेश भी फूड विभाग के अधिकारियों को दिया। यह आदेश मिलने के बाद एएफओ संतोष दुबे व फूड इंस्पेक्टर चितरंजन सिंह तिरूपति राइस मिल पहुंचे।
एएफओ संतोष दुबे ने कहा कि संबंधित राइस मिल की जांच करने पर काफी खामियां पाई गई। वहीं मौके से फूड विभाग के अधिकारियों ने मिल में उपलब्ध 835 क्विंटल धान, 280 क्विंटल अरवा चावल एवं 1240 क्विंटल कनकी को मिल के संचालक राजकुमार सिंघल से जब्त कर उन्ही की सुपुर्दगी में दी गई। छग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत कार्रवाई की गई।