मदद का झांसा देकर बदला एटीएम कार्ड, निकाले 74 हजार
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में फिर एक महिला ठगी की शिकार हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने महिला को मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 74 हजार रुपए पार कर दिया। पीडि़त महिला की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामेश्वर नगर खमतराई निवासी पीडि़ता प्रियंका कुशवाह (29) पेशे से गृहणी है। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह प्रियंका भनपुरी स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन में पैसा निकालने गई था। जहां एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर एटीएम बूथ में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करने की बात कहते हुए महिला से एटीएम कार्ड ले लिया और एटीएम कार्ड को बदल दिया। जब महिला अपने घर पहुंची उसके दो घंटे बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 74 हजार रुपए आहरण किया गया है। जब महिला अपने पति के साथ बैंक पहुंची तब जानकारी मिली की अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से तीन बार में 74 हजार रुपए का आहरण किया है। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।