रसोई गैस की कालाबाजारी करने करने वालो पर पुलिस सख्त
जांजगीर-चांपा। रसोई गैस सिलेंडर्स की लगातार हो रही कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने जिले में ताबड़तोड़ छापे मारे। इससे कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। ये सारी कार्रवाइयां कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ के आदेश पर की गर्इं। इनमें बड़ी मात्रा में खाली और भरे हुए सिलेंडर्स और उसकी पासबुक्स बरामद की गर्इं।
राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के तीन प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की। विभाग के अधिकारियों ने नैला रोड स्थित एक मकान व संलग्न कमरे से 18 नग खाली एवं एक भरे हुए घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर जब्त किया। इसी तरह मेसर्स निरंकारी बूट हाउस केरा रोड जांजगीर से तीन भरे गैस सिलेण्डर एवं 98 गैस कार्ड। मेसर्स लालू स्वीट्स होटल केरा रोड जांजगीर से 35 नग भरा, आंशिक भरा एवं खाली रसोई गैस सिलेण्डर जब्त किया गया। सहायक खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि गठित दल द्वारा जिला मुख्यालसय के तीन प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर, द्रवीकृत, पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण), विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत जब्त कर मेसर्स श्याम, इंडेन गैस एजेंसी चांपा को सौंपा गया है।