आम लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करेगी भाजपा – तरूण

आम लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करेगी भाजपा – तरूण

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग ने कहा कि पार्टी ने भारत के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। यह कार्यक्रम 3 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा दिल्ली से शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 3 सौ से अधिक संकल्परथ 7700 सुझाव भारत के सौ बड़े शहरों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों तक और जनता की राय, जनता की जरूरतें, जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसमें जनता अपना सुझाव देगी। यह कार्यक्रम 3 मार्च तक चलेगा।

श्री चुग ने बताया कि देश के लगभग 4 हजार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे और लोगों के सुझाव को एकत्रित करेंगे। हर राज्य में सुझाव के संकलन के लिए 20 लोगों की टीम गठित कर ली गई है। एकत्रित सुझाव को सेंटर तक भेजेंगे। जनता के सुझाव पत्र के माध्यम से संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही देश के गांव, गरीब, मजदूरों के कल्याण के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.