वॉक इन इन्टरव्यू 23 को
बालोद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालोद जिले के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा विशेषज्ञ एवं स्टॉफ नर्स के कुल 77 रिक्त पदों पर अस्थायी भर्ती हेतु 23 फरवरी 2019 को प्रात: 11 बजे से षाम पॉच बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों का उक्त दिवस पर वॉक इन इन्टरव्यू एवं स्टॉफ नर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय व प्रारूप में आवेदन समस्त दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय में सीधे जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी एवं दिषानिर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन पर देखी जा सकती हैं।