स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, सोनवानी होंगे रायपुर सीएमएचओ

स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, सोनवानी होंगे रायपुर सीएमएचओ

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिन अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं, उनमें 9 सीएमएचओ सहित 20 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। रायपुर के नये सीएमएचओ को केआर सोनवानी होंगे। वहीं रायपुर के सीएमएचओ केएस शांडिल्य को रायपुर स्वास्थ्य संचालनालय में प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं विजय कुमार अग्रवाल को जांजगीर का नया सीएमएचओ बनाया गया है, जबकि रामेश्वर शर्मा कोरिया के, पूरण सिंह सिसोदिया को अंबिकापुर का नया सीएमएचओ बनाया गया है।

डा एसएन केशरी को रायगढ़ का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है, जबकि चंद्रभान सिंह बंसोड़ सुकमा के प्रभारी सीएमएचओ, विरेंद्र कुमार ठाकुर को कोंडांगांव, एसके कंवर को सुकमा का नया सीएमएचओ, एसके तिवारी को जिला चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। सुजय मुखर्जी को कबीरधाम का सिविल सर्जन बनाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.