शराब बिक्री पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग
रायपुर। प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर भाजपा ने स्थगन पर चर्चा कराए जाने की मांग. भाजपा विधायकों ने एक के बाद एक करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा, प्रदेश भर में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है. इस पर स्थगन दिया है, इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए. इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा, नई सरकार के आने के बाद प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है. घटनाएं बढ़ गई हैं. उधर शिवरतन शर्मा ने कहा, सरकार के संरक्षण में शराब बेची जा रही है. भाजपा विधायकों की स्थगन पर चर्चा की मांग के जवाब में आसन्दी ने कहा, ये मेरे विचार में हैं.