नवविवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत,परिजनों का आरोप
रायपुर। बिलासपुर जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा में एक नवविवाहिता पिंकी जायसवाल की आग में जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना स्थल पर पिंकी के परिजन हंगामा करते हुए ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी आरोप लगा रहे है कि पिंकी की हत्या की गई है. परिजनों का ये भी आरोप है कि पिंकी की जिस युवक के साथ शादी हुई थी उसकी पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी.
परिजनों ने कहना है कि मृतका के पति राजू जायसवाल ने रविवार की रात उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी जानकारी मृतका ने अपने परिजनों को फोन कर दी थी, परिजनों के मुताबिक उसने फोन पर ये बताया था कि उसके पति ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट की है और वो उठने की स्थिति में भी नहीं है.इसके बाद सोमवार को ससुराल वालों ने सुबह 8.30 बजे पिंकी के परिजनों को फोन किया औरआत्महत्या करने की जानकारी दी. घटना के बाद मौके वारदात पर गौरेला पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. मौके पर तहसीलदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद है जो मामले की जांच कर रहे हैं.