रायपुर रेलवे स्टेशन में फहराया 100 फीट ऊंचा झंडा

रायपुर रेलवे स्टेशन में फहराया 100 फीट ऊंचा झंडा

रायपुर। राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन में 100 फीट ऊंचा झंडा सांसद रमेश बैस द्वारा फहराया गया है. आरपीएफ के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी है. भारतीय रेलवे ने देश के 75 स्टेशनों का चयन किया था जिसमें रायपुर और बिलासपुर स्टेशनों का चयन हुआ है. बिलासपुर में 26 जनवरी को झंडा फहराया जा चुका है. रायपुर स्टेशन लगे तिरंगे की आरपीएफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखेगी. राजधानी में अब तक तीन जगहों पर तिरंगा फहराया जा चुका है. मरीन ड्राइव में पहले ही 205 मीटर ऊंचा तिरंगा लगा है. एयरपोर्ट में भी 100 फिट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है, अब स्टेशन के शान से तिरंगा फहरा रहा है. इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ ही डीआरएम कौशल किशोर और रेलवे स्टाफ शामिल रहे.

सांसद रमेश बैस ने कहा कि तिरंगा हमारे आन बान शान का प्रतीक है, हर कोई इस झंडे के लिए आहुति देने को तैयार रहता है और इस समय हम झंडा फहरा रहे है. जब देश में एक विषम परिस्थिति है. हमारे 40 जवान शहीद हुए है, कोई भी जवान तिरंगे की आन बन शान को झुकने नहीं देता. हमारी देश की शान है और इस शान को रायपुर स्टेशन पर फहरा रहे है. इस झंडे को देखकर आम लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जगेगी. देश के लिए मरने मिटने की प्रेरणा मिलेगी.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.