माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसमें पहले ही दिन 30 से अधिक परीक्षार्थियों ने फोन करके अपनी समस्याओं का समाधान किया।

गौरतलब है कि जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। वे टोल फ्री नंबर 18002334363 पर संपर्क कर सकते हैं। सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर और शैक्षिक अभिप्रेरक मौजूद होंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विषय विशेषज्ञ छात्रों की जिज्ञासा शांत करेंगे। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर बोर्ड के काउंसलर छात्रों के सभी सवालों का जवाब और बेहतर टिप्स देंगे। 10वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक और 12वीं की 2 से 29 मार्च तक चलेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.