संरक्षण अधिकारी के आवेदकों से दावा आपत्ति 23 फरवरी तक
मुंगेली। एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय पदों पर कर्मचारी की नियुक्ति (संविदा) हेतु संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) एवं आउटरीच वर्कर के पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की पदवार वरिष्ठता सूची न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर पात्र-अपात्र आवेदकों की प्रारंभिक सूची तैयार किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को जारी सूची से कोई आपत्ति है तो वह 23 फरवरी 2019 सायं 5 बजे तक पोस्ट/कोरियर के माध्यम से अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली में स्वयं उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति/अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति/अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। जारी सूची की विस्तृत जानकारी मुंगेली जिले के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्उनदहमसपण्हवअण्पद एवं कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।