पुलिस ने 3 घंटे में पकड़े 200 बदमाश, सभी से कराई परेड
रायपुर। प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पुलिस ने रविवार को नया तरीका निकाला। पुलिस ने शनिवार रात 11 बजे से 2 बजे तक पूरे जिले के करीब 200 गुंडे बदमाशों की धरपकड़ कर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने परेड कराई। इसमें सभी थानों में स्थायी वारंटी, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, अड्डेबाज, चाकू बाज अपराध में शामिल करीब 200 बदमाशों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। रायपुर पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है। बताया जा रहा है कि इन सभी पर अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज है। पुलिस का कहना है कि कुछ को यह समझाइश भी दी गई।